CM Corona Sahayata Yojana

Contents of CM Corona Sahayata Yojana

CM Corona Sahayata Yojana  Term

कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों, विधवा महिलाओं एवं उनके बच्चों को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक संबल प्रदान करना हैं।

उक्त योजना संपूर्ण राजस्थान राज्य के मूल निवासी के लिए लागू हैं।

Target beneficiaries of CM Corona Sahayata Yojana

अनाथ बालक/बालिका

ऐसे बालक/बालिका जिनके जैविक/दत्तक ग्राही माता-पिता (दोनों) की कोरोना के कारण मृत्यु हुई हैं या 

माता/पिता में से किसी एक की मृत्यु पूर्व में हो चुकी हैं तथा दूसरे की मृत्यु कोरोना के कारण हुई हैं।

विधवा महिला

 ऐसी महिला से हैं जिसके पति की मृत्यु कोरोना से हो गई हैं।

कोविड-19 से कारण मृत्यु का तात्पर्य –

01 मार्च, 2020 के पश्चात् कोरोना बीमारी से हुई मृत्यु से हैं एवं जिसे जिला कलक्टर द्वारा प्रमाणित किया गया हैं।

Eligibility

योजनान्तर्गत जिला कलक्टर द्वारा प्रमाणन के आधार पर कोरोना बीमारी से मृत्यु होने पर –

अनाथ बालक/बालिका तथा विधवा महिला व उनके बच्चे अनुदान/आर्थिक/अन्य सहायता के पात्र होंगे।

अनाथ बालक/बालिका/विधवा महिला व उसके बच्चे योजनान्तर्गत वर्णित अनुदान/आर्थिक सहायता के अतिरिक्त भारत सरकार व राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के तहत् लाभ के पात्र हो सकेंगे।

प्रत्येक अनाथ बालक/बालिका व विधवा महिलाओं के बच्चे पालनहार योजना के तहत् आर्थिक सहायता के पात्र नही होंगे।

पालनहार योजना में वस्त्र, पाठ्य पुस्तकें आदि के लिए दी जाने वाली राशि रूपए 2000/- प्रति वर्ष एक मुश्त देय होगी।

कोरोना के कारण विधवा महिला कोरोना विधवा पेंशन के अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पात्र नहीं होगी।

 अनाथ बालक/बालिका तथा विधवा महिलाएं राजस्थान राज्य के मूल निवासी होना जरूरी हैं।

विधवा के बच्चों के मृतक माता/पिता  अनाथ बालक/बालिका व विधवा के पति के राजकीय सेवा या राजकीय उपक्रम के स्थाई कार्मिक होने की स्थिति में वे राज्य योजना के पात्र नहीं होगें।

अनाथ बालक/बालिका व विधवा महिलाओं के बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र या विद्यालय में जाना आवश्यक होगा।

विधवा महिला की कोरोना विधवा पेंशन निरस्त कराने के कारण:-

  1. विधवा महिला की स्वयं की राजकीय सेवा में नियुक्ति होने पर
  2. विधवा महिला द्वारा पुनर्विवाह किये जाने पर।

Rajasthan CM कोरोना बाल सहायता (अनाथ बालक/बालिका हेतु)

प्रत्येक बालक/बालिका की तत्काल आवश्यकता हेतु राशि एक लाख की एकमुश्त अनुदान दिया जावेगा।

बालक /बालिका के 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक राशि दो हजार पांच सौ रूपये प्रति माह प्रति बालक/बालिका प्रदान किये जायेंगे।

हर बालक/बालिका के 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर राशि पांच लाख रूपये की एकमुश्त सहायता दी जायेगा।

मुख्यमंत्री कोरोना विधवा सहायता (विधवा महिला हेतु)

विधवा महिला को राशि एक लाख रूपये एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा।

उसकी पेंशन हेतु पात्रता धारित करने की अवधि में आजीवन राशि 1500 रूपये प्रति माह पेंशन प्रदान की जाएगी।

Palanhar- CM Corona Sahayata मुख्यमंत्री कोरोना पालनहार सहायता

विधवा महिला के बालक/बालिका के 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक राशि 1000 रूपये प्रति माह प्रति बालक/बालिका दिया जाएगा।

योजनान्तर्गत लाभान्वित विधवा महिला के बालक/बालिका के 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक,

 विद्यालय पौशाक, पाठ्य पुस्तकें आदि हेतु 2000/- Rs. प्रति बालक/बालिका एक मुश्त वार्षिक अनुदान दिया जावेगा।

मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना Renewal सत्यापन

मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना में लाभान्वित परिवारों के जनाधार को मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के पोर्टल से जोड़ा हुआ हैं।

लाभान्वित परिवार का सत्यापन उनके जनाधार कार्ड की संख्या के माध्यम से ई-मित्र के माध्यम से करवाया जा सकता हैं।

मुख्यमंत्री कोरोना सहायता पोर्टल में जुडे़ जनाधार संख्या के साथ आवेदक स्वयं अपने नजदीकी ई-मित्र पर वार्षिक नवीनीकरण सत्यापन करवाना होगा।

इसके लिए अन्य किसी भी प्रकार के पीपीओ संख्या की आवश्यकता नही हैं।

 प्रार्थी को अपना जनाधार कार्ड ही संभाल कर रखना होगा तथा पोर्टल से जुड़े जनाधार में ही सदस्य/मुखिया के रूप में जुड़ा रहना जरूरी हैं

ई-मित्र से CM Corona Sahayata Yojana का Renewal सत्यापन कैसे करें-

How to do annual renewal verification of CM Corona Sahayata Yojana ?

ई-मित्र से CM Corona Sahayata Yojana का वार्षिक नवीनीकरण सत्यापन प्रतिवर्ष जुलाई/अगस्त में ही करवा अत्यावश्यक हैं। 

Kiosk ई-मित्र के माध्यम से लाभान्वित परिवार का सत्यापन उनके जनाधार कार्ड की संख्या के साथ सम्पर्क करना होगा।

जो निम्नानुसार हैं-

ई-मित्र धारक अपनी Emitra लॉगिन करें।

Avail Services में जाएं>  Services में जाकर CM में टाइप करें> 

तत्पश्चात् लिंक SJE – CM Corona Sahayata Application Renewal प्रदर्शित होगा

उपरोक्त लिंक पर जाएं

आवेदक का जनाधार भरें।

आवेदक का विवरण जांचे।

आवेदक तथा उसके बच्चों का सत्यापन करें।

 

बच्चों के विद्यालय से जारी अध्ययन प्रमाण पत्र अपलोड करें।

 लिंक के माध्यम से नवीनीकरण करना सुनिश्चित करें।

More Information of Palanhar Scheme …. Please on Nayan Infotech Webpage

Scroll to Top