About Us
For Social Landscape
अपने सामाजिक परिदृष्य में निवासरत अपने घर-परिवार के सदस्यों, पडौसियों, Relative , दोस्तों एवं अन्य परिचित या अपरिचित को नियमानुसार उनकी पात्रता के आधार पर पारिवारिक स्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए उनकी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप में मदद में सहायक योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकता हैं और उनको समय पर सरकार की योजनाओं से वास्तविकता के साथ लाभान्वित किया जा सकता। जिससे उनके पारिवारिक एवं बच्चों का भरण-पोषण करने में आर्थिक मजबूती प्राप्त हो सके।
For Government Support For The Public
केन्द्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभों से वंचित अंतिम पंक्ति में खड़े उस व्यक्ति तक समय पर प्रचार-प्रसार पहुंचे, जिससे वह अपने प्राप्त लाभ के बारे में समझ प्राप्त कर अन्य लोगों को भी जागरूक कर सके। जिससे सरकारी विभागों की योजनाओं का वास्तविक लाभ वास्तविक पात्र लाभार्थी तक पहुंच सके और अपने आप को गौरान्वित महसूस कर आत्मसबंल बना सके।
Let's Learn and Teach Something New
उक्त बेवसाइट के माध्यम से हम अपने आपको सरकारी योजनाओं एवं अन्य गतिविधियां से जागरूक करते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक कर सकते हैं। इससे अपने आपको को सीखते-सीखाते हुए अध्ययन के साथ ही नवाचार की समझ को आगे बढ़ाया जा सकता हैं। इच्छित जानकारी/सुझाव के बारे में राय का आदान-प्रदान भी किया जा सकता हैं। नवाचार की समझ हमें मदद करने में सफल रहें।
Our Dream
प्रदूषित इस पर्यावरण को फिर से पवित्र बनाएं,आओ मिलकर वृक्ष लगाएं, वृक्ष लगाएं।
आओ, हम सब मिलकर एक नए सवेरे की पहल के पौधों को सींच-सींच कर मजबूत बनाये, जिससे नये सवेरे की अपनेपन की नई धूप एवं उमंग, नव पल्वित पौधे रूपी जिंदगी को नई चमक, ताजगी एवं उत्साह से युक्त बड़े वृक्ष की भांति मजबूत स्तंभ प्रदान कर सके। साथ ही नव पलवित पौधों में नये फूलों की सुगन्ध हम सब को सुगन्धित कर महक से युक्त नव संकल्पित पर्यावरण दे सके। हमें भरोसा हैं कि हमारा प्रयास आप तक पहुच कर अपने आपको सफलता का नया मजबूत स्वरूप धारण करेगा।